जीडीपी में गिरावट और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका से सेंसेक्स गिरकर 40,000 के नीचे पहुंचा

कोरोना वायरस, एफएंडओ की एक्सपायरी और जीडीपी में गिरावट आने की आशंका के चलते घरेलू बाजार में बिकवाली देखने को मिली। यूरोपीय बाजारों में सेंटीमेंट और डाउ जोन्स फ्यूचर के नीचे होने का भी असर बाजार पर देखने को मिला। बिकवाली के कारण सेंसेक्स 40,000 अंकों के नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स में 392 अंकों की गिरावट आई और वह 39,889 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 119 अंक नीचे गिरकर 11,679 अंक पर बंद हुआ। 
इंडिया सीमेंट के शेयरों में 19% तेजी
शुक्रवार को सरकार जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी करेगी। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट बलरामपुर चीनी मिल्स में देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5.27% नीचे गिरकर 151 रुपए पर बंद हुए। कॉनकॉर, गेल के भी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 19% की तेजी देखने को मिली। बीएएसएफ के शेयरों में भी 14% की तेजी रही। 


निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
यस बैंक4.98%
एसबीआई0.41%
इंफ्राटेल0.14%
एचसीएल टेक0.14%
ब्रिटानिया0.11%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
गेल5.13%
सन फार्मा3.83%
टाटा मोटर्स3.60%
ग्रासिम2.83%

हिंडाल्को


2.64%